न्यूज डेस्क: बिहार में नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षकों को ट्रांसफर को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ सकता हैं। क्यों की विभाग की ओर से ट्रांसफर को लेकर अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई हैं।
खबर के अनुसार विभाग ने नियोजित शिक्षकों को अंतर जिला स्थानांतरण की सुविधा देने की बात कही थी। लेकिन अभी तक इसकी प्रक्रिया को पूरी नहीं की गई हैं। जिसके कारण नियोजित शिक्षकों को अभी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
बता दें की दूरदराज क्षेत्रों में कार्य कर रहे शिक्षकों तथा महिला शिक्षिकाओं को राहत मिली थी की बहुत जल्द अब उनका ट्रांसफर हो जायेगा।
हालांकि ऐसी खबर आ रही हैं की महिला तथा दिव्यांग शिक्षक के स्थानांतरण को लेकर बहुत जल्द आदेश जारी किया जा सकता हैं। लेकिन जब तक विभाग की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया जायेगा तब तक शिक्षकों को इंतजार करना होगा।