न्यूज डेस्क: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में जो शिक्षक फर्जी तरीकों से नौकरी हासिल किये हैं उनकी अब खैर नहीं हैं। क्यों की निगरानी विभाग उनपर सख्त कारवाई की प्लानिंग कर रही हैं।
खबर के अनुसार निगरानी विभाग ने नियोजन इकाइयों से नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र सात दिन के अंदर जमा करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद निगरानी विभाग उन शिक्षकों की तलाश करेगी जो फर्जी तरीकों से राज्य के स्कूलों में पढ़ा रहे हैं।
बता दें की जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक सप्ताह में फोल्डर जमा करने के लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
बहुत जल्द इसको लेकर बैठक की जाएगी और इसपर कोई बड़ा निर्णय लिया जायेगा। सबसे बड़ी बात यह है की नियोजन इकाई के बाद बहुत से नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज मौजूद नहीं हैं। निगरानी विभाग ने सभी बीइओ को कहा है की शिक्षकों के दस्तावेज जल्द से जल्द उपलब्ध कराये ताकि आगे की कारवाई की जा सके।