Bihar school reopen 2021: बिहार में क्लास 8वीं तक के स्कूल खोलने की हरी झंडी नीतीश सरकार ने दे दी है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला किया गया है कि आगामी 8 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे. बता दें कि इस आदेश के मुताबिक कक्षा 6ठी, 7वीं और 8वीं के बच्चोंं का स्कूल खुल जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस ग्रुप की एक बैठक हुई, जिसमेंं फैसला किया गया कि राज्य कक्षा 6 से लेकर 8 तक की स्कूल खोले जाएंगे.
जनवरी में खुले थे 10वीं और 12वीं के स्कूल- बताते चलें कि बिहार में कोरोना महामारी को देखते हुए बीते 5 जनवरी से राज्य के 9वीं से 10वीं तक के स्कूल खोल (School Reopen) दिए गए थे. हालांकि इसमें कुछ नियमों को जोड़ा गया था. एक क्लास में 50 फीसदी उपस्थिति का ही नियम अनिवार्य बनाया गया है. वहीं 8वीं तक के स्कूल का गाइडलाइंस अभी जारी नहीं किया गया है.