कोशी लाइव डेस्क:
अमित गिरी, छपरा। छपरा में परसा प्रखंड क्षेत्र के बलिगांव पंचायत स्थित चकसहबाज गांव में चुपचाप इश्क लड़ाना प्रेमी को महंगा पड़ गया। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर रात के अंधेर में पहुंचा था। इसी दौरान परिजनों की नींद खुल गई। परिवारवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से प्रेमी को पकड़ लिया। जिसके बाद रविवार को मुखिया माला देवी, पूर्व मुखिया राजकिशोर राय, राजेंद्र राय, पूर्व सरपंच विनोद राय, मोख्तार राय ने पहल करते हुए गांव के मंदिर ले जाकर प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com