नीतीश सरकार ने लिए 6 बड़े फैसले, बिहार में हुआ लागू
1 .मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के विभिन्न जनपदों के 80 हजार कुओं का कायाकल्प किया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग को दी गई हैं।
2 .राज्य में जितने भी कुएं मौजूद हैं उन सभी कुओं का सर्वे किया जायेगा। साथ ही साथ सरकार इन कुओं का लिस्ट तैयार करेगी।
3 .बिहार में जितने भी कुएं हैं उन सभी कुओं की सूची तस्वीर के साथ विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
4 .बता दें की बिहार सरकार कुओं के निर्माण के जरिए भूगर्भ जल को काफी हद तक संरक्षित करेगी। इससे भूगर्भ जल का लेवल बना रहेगा।
5 .बता दें की बिहार सरकार एक कुएं के जीर्णोद्धार पर 60 हजार तक खर्च करेगी। इससे कुओं का मरम्मत किया जायेगा। साथ ही साथ इसकी साफ सफाई होगी।
6 .बिहार सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को हर प्रखंड में दो-दो कुंओं के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी दी गई है।