नवादा। रोह थाना क्षेत्र के बड़ैल गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर बुधवार रात अपरधियों ने तांडव मचाया। कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दिया। इसके बाद वहां लगे दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन तबतक अपराधी फरार हो चुके थे। घटना के बाद से वहां काम करने वाले मजदूर काफी सहमे हुए है। मारपीट करते हुए उन्हें काम छोड़ने की धमकी दी गई।
स्कॉर्पियो से आए थे अपराधी, मजदूरों से की मारपीट
बताया जाता है कि महकार गांव निवासी उपेंद्र यादव का ईंट भट्ठा बड़ैल गांव में है। वहां देर रात करीब दस बजे स्कॉर्पियो से आधा दर्जन अज्ञात अपराधी पहुंचे फायरिंग करने लगे।
वर्चस्व की लड़ाई में हुई है घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि महकार गांव में पूर्व से चले आ रहे दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि महकार गांव में दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कई हत्याएं हो चुकी है। उसके बावजूद अपराधियों का हौसला बुलंद है। भट्ठा संचालक ने यह भी बताया कि गांव के ही कुछ अपराधिक तत्व के लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।