रविवार की सुबह केएफसी के मैनेजर सुमन ने कॉल किया और अंगूठी वापस करने की बात कही. इसके बाद डीएम राहुल के दोस्त गौरव केएफसी पहुंचे और अंगूठी वापस ले ली.
डीएम के दोस्त को वापस की अंगूठी
रविवार की सुबह केएफसी के मैनेजर सुमन ने कॉल किया और अंगूठी वापस करने की बात कही. इसके बाद डीएम राहुल के दोस्त गौरव केएफसी पहुंचे और अंगूठी वापस ले ली. अंगूठी वापस मिलने की जानकारी डीएम ने ट्वीट कर दी है और अपनी खुशी जाहिर की है.
ट्वीट कर कही ये बात
डीएम राहुल ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि नए साल की शुरूआत उनके लिए एक सकारात्मक कहानी के साथ हुई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि शनिवार को वे दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित केएफसी में खाना खाने गए थे. इस दौरान सगाई की अंगूठी वहीं गिर गई. लेकिन उसी केएफसी की मैनेजर सुमन ने उनकी यह अंगूठी उनके दोस्त गौरव को वापस लौटा दी है. राहुल ने अपनी खुशी का इजहार करने के साथ ही केएफसी की मैनेजर की ईमानदारी की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि "ईमानदारी के लिए पूरे अंक".