कोशी लाइव डेस्क:
भागलपुर [मिथिलेश कुमार]। छोड़ेगें न तेरा साथ ओ साथी मरते दम तक।इस फिल्मी गीत में प्यार,समर्पण व त्याग के भाव को जतलाया गया है। गुरुवार को इस गीत के एक एक बोल व भाव चरितार्थ हो गया।गुरूवार को प्रखंड के मीराचक गांव में 85 वर्षीय वृद्ध नरेश शर्मा की मौत हो गई।वहीं इस मौत की खबर जैसे ही उनकी पत्नी शोभा उर्फ शाबो देवी 80को मिली तो खबर सुनने के साथ ही उसके आंख से आंसू गिरा और वह भाग कर अपने पति के शव के पास पहुंची,और अपने हाथ में पति के हाथ को पकड़ा,उसके चेहरे को देखा,सहलाया और उसने भी अपने प्राण पति के शव के पास ही त्याग दिया।बताया गया कि करीब 60-62 वर्ष पहले दोनों ने अग्नि के साथ फेरे लेकर साथ जीने मरने का संकल्प लेते हुए पति-पत्नी बने थे।मजदूर व किसान पृष्टभूमि से संबंध उक्त दोनो पति-पत्नी की एकात्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में उनके अटूट प्रेम स्नेह व जुड़ाव को देखते हुए लोगों की आंखे नम हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी बहुत ही मृदुभाषी और उदार स्वभाव के थे।मृतक नरेश के छोटे भाई सुदामा शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर 2020 को मेरी मां जानकी देवी निधन हुआ था।अभी से 25 दिन पूर्व ही हमारा पूरा परिवार मां की मृत्यु हो जाने के दुख को भुला भी नहीं पाए थे कि गुरुवार को मेरे बड़े भाई एवं भाभी भी हम सभी को छोड़कर चली गई।वहीं दोनों पति नरेश शर्मा व पत्नी शोभा देवी के निधन से स्वजनों के आंखों से बह रहे आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा है।वहीं इस खबर को सुनने के बाद दोनों के अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे लोगों के आंखें भी नम हो रही थी। दिवंगत पति-पत्नी अपने चार पुत्र व चार पुत्रियों समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com