बछवाड़ा (बेगूसराय) संवाददाता। थाना क्षेत्र की रसीदपुर पंचायत के रचीयाही गांव में बुधवार को भैसुर ने धारदार हथियार से भावज के सिर के पिछले भाग पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर उसे पास में बन रहे शौचालय टैंक में फेंक दिया। स्वयं पास के खेत में जाकर जहर खा ली। भावज की पहचान प्रमोद पासवान की 35 वर्षीय पत्नी विमला देवी व भैसुर की पहचान स्वर्गीय रामाशीष पासवान के 55 वर्षीय पुत्र राम सोगारथ पासवान के रूप में की गई है।
पीछे से किया हमला
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को विमला देवी अपने घर के समीप चापाकल पर बर्तन साफ कर रही थी। इसी बीच उसके भैसुर रामसोगारथ पासवान ने पीछे से उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
छह वर्षीय पुत्र के साथ अकेली रहती थी
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर पिछले दिसंबर महीने में ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों के बीच पंच पंचायती भी की गई थी। मृतक रामसोगारथ पासवान का भांजा समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकरा निवासी बिरजू पासवान ने बताया कि रामसोगारथ पासवान के पत्नी की मौत करीब एक दशक पूर्व हो चुकी है। वहीं रामसोगारथ पासवान एक पुत्र व दो पुत्री का पिता है। पुत्र बर्धमान पश्चिम बंगाल में रहकर जीवन यापन करता है। वही उसकी दोनो पुत्री की शादी के पश्चात अपने ससुराल मे रह रही हैं। विमला देवी के पति प्रमोद पासवान मानसिक रूप से कमजोर रहने के कारण अपनी बहन के घर समस्तीपुर जिला के शेरपुर सातनपुर में रहकर अपने जीवन यापन करता है। जबकि विमला देवी अपने 6 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के साथ घर पर रहकर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थी। घटना के पश्चात बछवाड़ा थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।