नए हथियार से करते हत्या :
एसएसपी ने बताया कि सहरसा का हथियार तस्कर पटना में आम्र्स की सप्लाई कर चुका है। वह जिले में हथियार सप्लाई करने आया था। नए आम्र्स के साथ जनप्रतिनिधि की हत्या करने की तैयारी थी। तभी पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपित अरमान का भाई भी कुख्यात अपराधी था।
अन्य लोगों की भी संलिप्तता
पुलिस पूछताछ में कांट्रेक्ट किलिंग की बात सामने आई है। पारू के दोनों अपराधियों से उन सभी के बारे में पूछताछ की जा रही है। चुनावी रंजिश में जनप्रतिनिधि की हत्या करने की बात सामने आई है। मोबाइल कॉल डिटेल्स भी खंगालकर टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
अहियापुर से गांजा और शराब के साथ पांच गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के मेडिकल ओवरब्रिज दरभंगा रोड स्थित एक लीची बगान से गांजा, शराब और हथियार के साथ पांच अपराधियों को विशेष टीम ने गिरफ्तार किया। इनके पास से नौ सौ ग्राम गांजा, एक कट्टा, एक गोली और 36 लीटर शराब बरामद की गई। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि कुछ अपराधियों द्वारा लीची बगान में शराब का सेवन कर अपराध की साजिश रचने की सूचना मिली। सिटी एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील रजक के साथ टीम गठित कर छापेमारी कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में अहियापुर के मझौलिया का अमित कुमार, रोहित कुमार, झपहां का जयकिशोर राय, अखाड़ाघाट वार्ड 15 का सुनील सहनी और उदन झपहां का गुड्डू कुमार शामिल है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा जाएगा।