पूर्णियाः पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 15 गोली और बम बनाने का पाउडर भी जप्त किया है। पकड़े गए अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे कटिहार के बलरामपुर में डकैती की घटना को अंजाम देना था, जिसके लिए तैयारी की जा रही थी। तभी मौके पर पुलिस पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो0 अरसद उम्र करीब 25 वर्ष पिता मो0 फारूख सा0.पोखरियाएथाना.बायसी, जिला.पूर्णिया, मो0 सिद्दीक पिता स्व0 मो0 तैयब सा0.विजारा, थाना.बलिया बेलौन, जिला. कटिहार एवं गुड्डू आलम उम्र करीब 25 वर्ष पिता मो0 समरूल होदा, ना.डगरूआ जिला.पूर्णिया शामिल हैं।
इनके पास से पंद्रह जिन्दा कारतुस एवं बम बनाने में उपयोग किये जाने वाला पाउडर भी बरामद किया गया है।