बिहार के शेखपुरा में गश्ती का मुयायना करने वेश बदलकर आधी रात को निकले एसपी कार्तिकेय ने मिशन और हथियावा ओपी के दो जमादार, तीन सिपाही व दो होमगार्ड जवानों को वाहनों से वसूली करते रंगेहाथ धर दबोचा। मौके पर ही सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए सभी से कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एसपी ने बताया कि मिशन ओपी के जमादार वीरेंद्र कुमार और तीन सिपाही तथा हथियावा ओपी के जमादार अशोक कुमार एवं दो होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी को तीन दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। एसपी ने कहा कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।