न्यूज डेस्क: बिहार में शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश ने ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। साथ ही साथ सभी जिले के प्रशासन को सख्त कारवाई के भी आदेश जारी किये हैं। ताकि राज्य में शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू किया जा सके।
नीतीश ने ताबड़तोड़ लिए 5 बड़े फैसले।
1 .सीएम नीतीश ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा है की शराब के धंधे में लिप्त बड़े लोगों की गिरफ्तारी करें।
2 .उन्होंने शराब की तस्करी वाले मार्गों को चिह्नित कर उस पर विशेष निगरानी करने के आदेश दिए हैं। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा हैं।
3 .सीएम नीतीश ने आदेश देते हुए कहा हैं की बॉर्डर एरिया पर विशेष नजर बनाये रखें और उत्पाद एवं मद्य निषेध की सेंट्रल कमांड टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें।
4 .सीएम नीतीश ने कहा है की शराबबंदी के पूर्व जो लोग शराब के व्यवसाय से जुड़े थे अब वे किस कार्य में लगे हैं, उन पर विशेष नजर रखें।
5 .उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है की राज्य में विशेष अभियान चलाकर शराब की आपूर्ति और वितरण चेन को जल्द से जल्द ध्वस्त करें।