न्यूज डेस्क: अगर आप बिहार में रहते हैं और आपकी प्रॉपटी बिहार में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की बिहार सरकार ने एक वेबसाइट पोर्टल बनाई हैं जिस पोर्टल की मदद से प्रॉपर्टी के खोए हुए दस्तावेज को घर बैठे मात्र 5 मिनट में निकाल सकते हैं।
प्रॉपर्टी के खोए हुए दस्तावेज निकाले 5 मिनट में, ये है पूरा प्रोसेस?
1 .प्रॉपर्टी के खोए हुए दस्तावेज निकालने के लिए आपको बिहार सरकार की वेबसाइट पोर्टल पर विजिट करना अनिवार्य होगा।
2 .आप डाइरेक्ट इस http://bhumijankari.bihar.gov.in/ वेबसाइट को गूगल में सर्च कर सकते हैं।
3 .इसके बाद आप SERVICE के विक्लप पर क्लिक करें।
4 .अब आपको VIEW WEB COPY पर क्लिक करना होगा।
5 .अब आपको अपने प्रॉपटी का सही सही डिटेल्स भरकर सब्मिट करना होगा।
6 .इसके बाद आपके सामने प्रॉपटी का पूरा डिटेल्स आ जायेगा। जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं।