कोशी लाइव पूर्णियां:
पूर्णिया, 12 जनवरी.) पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में दरोगा बहाली के लिए प्रशिक्षण करने वाले युवाओं को एक बड़ा झटका लगा है। प्रशिक्षण के दौरान किसी चोर ने एक साथ 18 मोबाइल उड़ा लिया। इतना ही नहीं बैग में रखे अभियर्थियों के वॉलेट भी गायब हैं ।
पूर्णियां में सैकड़ों अभ्यार्थी दरोगा व आर्मी बहाली के लिए रोज़ाना सुबह इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रशिक्षण करते हैं। इन अभ्यर्थियों के प्रशिक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि रोज़ाना की तरह सुबह आर्मी व दरोगा के अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए पहुंचे थे। ब्रजेश के बैग में 18 लोगों के मोबाइल और वॉलेट रखे हुए थे। दो राउंड दौड़ लगाने के बाद जब अभ्यार्थी लोग वापस आए तो बैग गायब था।ये सभी इन युवा अभ्यर्थियों का था।
मामले की सूचना के हाट थाना को दी गयी। थाने में एफआईआर दर्ज कर दिया गया है।
Translate
Tuesday, January 12, 2021
BIHAR:पूर्णिया में दरोगा अभ्यर्थियों के 18 मोबाइल चोर लेकर फरार
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com