सभी सरकारी स्कूलों में होगा ये 5 काम, सीएम नीतीश ने दिए आदेश
1 .मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश ने बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अग्निशमन यंत्र लगाने के आदेश दिए हैं।
2 .सरकारी स्कूलों में अग्निशमन यंत्र लगाने के लिए 20 हजार रुपये तक खर्च करने का प्रावधान भी किया गया हैं। बहुत जल्द ये काम पूरा किया जायेगा।
3 .बिहार के स्कूलों में हर सप्ताह विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया हैं। ताकि किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या घटना होने पर सुरक्षित बचाव की जानकारी उन्हें पहले से हो।
4 .सीएम नीतीश ने स्कूलों में एक दिवसीय प्रशिक्षण, स्कूल सुरक्षा गाइडलाइन का लेखन, जागरुकता जैसे आयोजन कराने के आदेश दिए हैं।
5 .बिहार के करीब 90 हजार सरकारी विद्यालयों में अग्निशमन यंत्र जल्द से जल्द लगाने को कहा गया हैं।