सहरसा पतरघट से रंजन कुमार की रिपोर्ट
तारा देवी उच्च विद्यालय स्तर के प्रांगण में खेला गया T20 फाइनल लीग मैच
तारा देवी सिंह t20 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला मधेपुरा और पस्तपार के बीच खेला गया जिसमें मधेपुरा पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया शानदार बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाया वहीं पस्तपार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए काफी विकेट से जीता पस्तपार कप्तान शानदार जीत हासिल किया जोकि मैन ऑफ द मैच बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया कई व्यक्ति को चौके और छक्के मारने पर रुपयों का इनाम दिया गया मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति जिला परिषद रविंदर यादव पूर्व मुखिया नंदलाल यादव वर्तमान सरपंच अरविंद यादव पप्पू यादव उत्तम सिंह दीपक सिंह सौरभ नारायण सिंह प्रोफेसर