बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद आयोग ने अब राज्य के 20 जिलों में कैप सर्वे का निर्णय लिया है। कैप यानि नॉलेज, एटीट्यूड व प्रैक्टिस सर्वे की जिम्मेवारी चुनाव आयोग ने चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना को दी है। पिछले तीन चुनावों से मतदाताओं का रुख जानने के अलावा इस सर्वे से वोट प्रतिशत गिरने के कारणों का अध्यन किया जा रहा है।
निर्वाचन विभाग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहु ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सर्वे टीम का सहयोग करने व उन्हें जरूरी संसाधन उपलबध कराने का निर्देश भी उन्होंने दिया है। उन्होंने कहा है कि इस सर्वे के तहत विधानसभा चुनाव में मतदाताओं नॉलेज, एटीट्यूड व प्रैक्टिस यानि जानकारी, दृष्टिकोण व आदत की जानकारी ली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि चुनाव के ठीक पहले 25 जिलों में बेस लाइन सर्वे भी कराया गया था, अब यह एंडलाइन सर्वे चुनाव बाद कराया जा रहा है। इस सर्वे के नतीजे के आधार पर आगे के चुनाव की रणनीति तैयार कर जाएगी।
इन जिलों के विधानसभा क्षेत्र में होगा सर्वे:
पूर्वी चंपारण: 17 पिपरा व 19 मोतिहारी, सीतामढ़ी: 24 बथनाहा सुरक्षित व 28 सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर: 89 औराई व 94 मुजफ्फरपुर, वैशाली: 125 वैशाली व 129 महनार, सारण: 115 बनियापुर व 121 परसा, सीवान: 107 दरौली सुरक्षित व 108 रघुनाथपुर, मधुबनी: 37 राजनगर सुरक्षित व 38 झंझारपुर, दरभंगा: 78 कुशेश्वर स्थान सुरक्षित व 83 दरभंगा, समस्तीपुर: 235 मारेवा व 140 हसनपुर, सुपौल: त्रिवेणीगंज सुरक्षित व 45 छातापुर, पूर्णिया: 60 रूपौली व 62 पूर्णिया, कटिहार: 63 कटिहार व 67 मनिहारी सुरक्षित, नालंदा: 173 राजगरी सुरक्षित व 174 इस्लामपुर, पटना: 180 बख्तियारपुर व 188 फुलवारी सुरक्षित, भोजपुर: 194 आरा व 197 जगदीशपुर, रोहतास: 208 सासाराम व 212 डेहरी, भागलपुर: 153 गोपालपुर व 154 पीरपैंती सुरक्षित, बांका: 161 बांका व 162 कटोरिया सुरक्षित, बेगूसराय: 146 बेगूसराय व 147 बखरी सुरक्षित, गया: 225 गुरुआ व 228 बाराचट्टी सुरक्षित ।
Translate
Tuesday, January 12, 2021
Home
अभी-अभी
पटना
बिहार
बिहार के इन 20 जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में होगा एंडलाइन सर्वे, चुनाव आयोग ने जारी किया आदेश
बिहार के इन 20 जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में होगा एंडलाइन सर्वे, चुनाव आयोग ने जारी किया आदेश
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com