अपहृत युवक का 18 दिन बाद मिला शव
:: भागलपुर सीमा क्षेत्र के कोसी नदी किनारे बरामद हुआ शव
:: गिरफ्तार आरापी ने19 दिसंबर की शाम हत्या होने का किया था खुलासा।
आलमनगर। एक संवाददाता
रतवारा पुलिस ने 18 दिन बाद अपहृत युवक का शव बरामद लिया। रतवारा थानाध्यक्ष रामनिवास चौधरी युवक के परिजन के साथ लगातार खोजबीन के बाद गुरुवार को करीब ग्यारह बजे मोरसंडा बहियार के पास बोलेरा नदी किनारे दलदली मट्टिी से अपहृत युवक पवन का शव बरामद किया। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर खोजबीन के दौरान पुलिस अपहृत युवक का शव बरामद करने में कामयाब हुई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि भागलपुर जिला सीमा क्षेत्र के मोरसंडा बहियार और खोपरिया गांव के पास बोलेरा कोसी नदी किनारे दलदली जमीन में खोजबीन करने के दौरान शव बरामद किया गया। मृतक के पेट में छुरा घोंपा मिला। मालूम हो कि मृतक पवन कुमार (23) के पिता कुलदीप सिंह ने रतवारा सहायक थाना में आवेदन देकर अपनेे पुत्र के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उसने बताया था कि 19 दिसंबर की दोपहर दो बाइक पर सवार अज्ञात युवकों ने उसके घर से पवन का अपहरण कर लिया था। हत्या मामले में गिरफ्तार एक युवक गंगापुर पंचायत के कचहरी टोला निवासी नवीन कुमार से पूछताछ में 19 दिसंबर की शाम हीं अन्य सहयोगी के साथ पवन की गला दबाकर और पेट मेंं छुरा घोंपकर हत्या कर देने की बात स्वीकार किया था। थाना अध्यक्ष रामनिवास चौधरी ने बताया कि जल्द हीं अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।