पतरघट | एक संवाददाता
दवा कंपनी का सेल्स मैनेजर के साथ गुरुवार को मारपीट कर जख्मी किया। जिसे लोगों ने पीएचसी लाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया है।
दवा कंपनी में सेल्स मैंनेजर पद पर कार्यरत विशनपुर निवासी सुजीत कुमार सिंह ने ओपी में आवेदन देकर गांव के ही कुछ युवकों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार को दिन के 11 बजे अपने घर के पास मधेपुरा-अतलखा मुख्य मार्ग पर पूर्णिया जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान गांव के प्रकाश कुमार सिंह उर्फ राजा एवं इंद्रदीप कुमार सिंह उर्फ पलट सहित दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचकर हथियार दिखाकर पचास हजार रुपए रंगदारी की मांग किया। विरोध किया तो थ्रीनट के बट से मारकर जख्मी करते 17 हजार नगदी सहित गले से सोने का चेन खींच लिया। शोर मचाने पर लोगों को आते देख सभी भागने में सफल रहा। इस बाबत ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।