सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती से बैजनाथपुर मुख्य सड़क पर लावारिश हालत में खड़ी कार से बुधवार की अहले सुबह सदर थाना पुलिस ने 164 लीटर अवैध विदेशी शराब को बरामद किया। कार को जब्त कर थाना लाया गया। वहीं कारोबारी की पहचान की जा रही है।
मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कार से अवैध शराब को बैजनाथपुर की ओर ले जाया जा रहा था। अहले सुबह मिली सूचना के बाद गश्ती बढ़ाई गई। गश्ती के क्रम में सहरसा बस्ती से बैजनाथपुर जाने वाली सड़क पर लावारिस हालत में इंडिगो कार बीआर 10 एन 4292 बरामद किया गया। हालांकि पुलिस की सक्रियता देख कारोबारी फरार हो गया।