सहरसा:भाजपा युवा मोर्चा सहरसा के अध्य्क्ष मनीष कुमार के निर्देश पर कार्यक्रम प्रभारी सिंको सिन्हा ( युवा उपाध्यक्ष) ने अपने आवास पर अपने अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर बिहार के स्वस्थ मंत्री माननीय मंगल पाण्डेय जी के द्वारा सहरसा सर्किट हाऊस से झण्डा दिखाकर स्वामी विवेकानंद जी के शोभा यात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक बुलाई गई । कार्यक्रम से सम्बन्धित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. और मीडिया प्रभारी अमित आनंद ने कहा आने वाले आगामी 12 जनवरी को दिन के 10 बजे सहरसा के सर्किट हाउस पहुच के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय झण्डा दिखाकर स्वामी विवेकानंद जी के शोभा यात्रा को झंडी दिखा कर रैली को रवाना करेंगे और हम युवा मोर्चा जिला के सभी पदाधकारियों बड़ी संख्याओं में अपने अपने टीम को लेकर रथो के साथ सर्किट हाऊस से विकास भवन होते हुए संजय पार्क , वीर कुंवर सिंह चौक पर पुष्प अर्पित कर स्वस्थ मंत्री के द्वारा माननीय मंगल पाण्डेय जी का अभिभाषण सनेंगे। इस मौके पर युवा मोर्चा के सभी जिला के पदाधिकारी बैठक में सम्मलित हुए।जिस में युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ईश्वर ठाकुर जी ने कहा स्वामी जी की जयन्ती पर और मंगल पाण्डेय जी की आने पर भव्य तैयारी की गई है। इस बैठक में युवा मोर्चा के जिले के मीडिया प्रभारी अमित आनंद जी,अतुल्य सिंह परासर, प्रवक्ता शक्ति गुप्ता,गोबिंद पटेल, रहुल सिंह जी, निरंजन जी, अन्य समाज सेवी कार्यकर्ता , मनीष सिंहा, रोशन कुमार, हरिओम मण्डल, अखिलेश सिंह , बजरंग तुलस्यान, आंगद यादव उपस्थित रहे ।
सहरसा:भाजपा युवा मोर्चा सहरसा के अध्य्क्ष मनीष कुमार के निर्देश पर कार्यक्रम प्रभारी सिंको सिन्हा ( युवा उपाध्यक्ष) ने अपने आवास पर अपने अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर बिहार के स्वस्थ मंत्री माननीय मंगल पाण्डेय जी के द्वारा सहरसा सर्किट हाऊस से झण्डा दिखाकर स्वामी विवेकानंद जी के शोभा यात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक बुलाई गई । कार्यक्रम से सम्बन्धित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. और मीडिया प्रभारी अमित आनंद ने कहा आने वाले आगामी 12 जनवरी को दिन के 10 बजे सहरसा के सर्किट हाउस पहुच के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय झण्डा दिखाकर स्वामी विवेकानंद जी के शोभा यात्रा को झंडी दिखा कर रैली को रवाना करेंगे और हम युवा मोर्चा जिला के सभी पदाधकारियों बड़ी संख्याओं में अपने अपने टीम को लेकर रथो के साथ सर्किट हाऊस से विकास भवन होते हुए संजय पार्क , वीर कुंवर सिंह चौक पर पुष्प अर्पित कर स्वस्थ मंत्री के द्वारा माननीय मंगल पाण्डेय जी का अभिभाषण सनेंगे। इस मौके पर युवा मोर्चा के सभी जिला के पदाधिकारी बैठक में सम्मलित हुए।जिस में युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ईश्वर ठाकुर जी ने कहा स्वामी जी की जयन्ती पर और मंगल पाण्डेय जी की आने पर भव्य तैयारी की गई है। इस बैठक में युवा मोर्चा के जिले के मीडिया प्रभारी अमित आनंद जी,अतुल्य सिंह परासर, प्रवक्ता शक्ति गुप्ता,गोबिंद पटेल, रहुल सिंह जी, निरंजन जी, अन्य समाज सेवी कार्यकर्ता , मनीष सिंहा, रोशन कुमार, हरिओम मण्डल, अखिलेश सिंह , बजरंग तुलस्यान, आंगद यादव उपस्थित रहे ।