सौरबाजार पंचायत अंन्तर्गत वार्ड नं 3 निवासी मो. शब्बीर का 30 वर्षीय पुत्र मो. रब्बान उर्फ कारी गुरुवार की देर शाम अपने घर से बाजार जा रहा था। इस दौरान दौरान अजगैवा पथ में विद्युत प्रभावित तार के संपर्क में आने से मौत हो गई। मो. रब्बान उर्फ कारी सौर बाजार थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी का प्राइवेट चालक था। लोगों ने बताया सड़क पर 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रभावित तार उसके शरीर पर ही गिर गया। गंभीर से रूप से घायल होने के बाद उसे आनन-फानन में परिजनों के सहयोग से सीएससी सौरबाजार में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही सौरबाजार थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित अन्य पुलिस बलों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मृतक मो. रब्बान उर्फ कारी तीन भाइयों में सबसे बड़ा व परिवार का इकलौता कमाऊ पुत्र था। उससे दो भाई छोटा मो. सब्बान व मो. सरफराज है। मृतक को तीन पुत्र है जिसमें सबसे बड़ा 10 वर्षीय मो. रहीश, 8 वर्षीय मो. शहीद, 5 वर्षीय मो. जमाल है। एक वर्ष पूर्व से सौरबाजार थाना के गश्ती दल वाहन के प्राइवेट ड्राइवर के रूप में काम कर परिवार व बच्चे का भरण पोषण करता था। लोगों ने आपदा विभाग से 04 लाख मुआवजा दिलाने की मांग की है।