सर्कुलर में कहा गया था कि लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने की ट्राई (TRAI) की सिफारिशों के मान लिया गया है. नए नियमों के मुताबिक, अब अगर आपको लैंडलाइन फोन से मोबाइल नंबर पर बात करनी है तो पहले ज़ीरे (0) लगाना होगा.

साथ यह कहा कि यह सर्विस सिर्फ अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए होगी.
एयरटेल ने अपने फिक्स्ड लाइन कस्टमर्स को बताया, "15 जनवरी 2021 से अमल में आ रहे दूरसंचार मेहकमे की एक हिदायत के तहत आपको अपने लैंडलाइन से किसी मोबाइल पर फोन मिलाते वक्त नंबर से पहले शून्य डायल करना होगा."
जानकारी के मुताबिक डायल करने के तरीके में इस बदलाव से कंपनियों को 254.4 करोड़ नए नंबर तैयार करने की सुविधा मिलेगी. जो फ्यूचर की जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होगा.
कहा यह भी जा रहा है कि फ्यूचर में कंपनियां 11 नंबरों का मोबाइल नंबर भी जारी कर सकती हैं. फिलहाल देश में मोबाइल कस्टमर्स की तादाद काफी तेजी बढ़ रही है. जिसके हिसाब से 11 नंबर वाला मोबाइल नंबर भी कम पड़ रहा है.