कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कोसी प्रमंडल के जिला मुख्यालय सहरसा के सदर अस्पताल परिसर में पहुंच चुकी है। जहां सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार के नेतृत्व में वैक्सीन को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया की गई। वहीं, जल्द ही प्रमंडल के दूसरे जिले सुपौल और मधेपुरा के लिए भी कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचने वाली है। जिसे सहरसा से सुपौल और मधेपुरा भेजा जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में आगामी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन को लगाया जाना तय है। जिसमें फ्रंट लेवल पर कार्य करने वाले डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य कोरोना वारियर्स को पहली खेप में पहुंचे कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना है।
साथ ही जिन लोगों का पोर्टल पर नाम अंकित कर दिया गया है। उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली खेप से आई डोज लगाई जाएगी। सहरसा जिले में पहले चरण में कुल 10 हजार 260 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएस ने बताया कि जल्द ही सुपौल और मधेपुरा जिले के लिए भी कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंचेगी। जिसे सहरसा से सुरक्षित सुपौल और मधेपुरा पहुंचा दी जाएगी। उक्त जिले में भी आगामी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाया जाना तय है।