न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के कारण बिहार में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूल बंद हैं। जिससे उनका पढ़ाई प्रभावित हो रहा हैं। वहीं सरकार ने कक्षा 9वीं से उपर वाले छात्रों का स्कूल खोल दिया हैं। जिससे इन छात्रों की पढ़ाई शुरू हो गई हैं।
इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की बिहार में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया की कुछ ज़रूरी गाइडलाईन के अनुसार 27 जनवरी से स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता हैं।
उन्होंने कहा की 25 जनवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी। इस बैठक में स्कूल खोलने पर चर्चा की जाएगी और छोटे बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी जा सकती हैं।
बता दें की बिहार में 4 जनवरी से क्लास 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। लेकिन 50 प्रतिशत में 30 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं। बिहार में लोगों के अंदर अभी भी कोरोना का खौफ बना हुआ हैं। जिसके कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम देखि जा रही हैं।