सुपौल। Alcohol recovered in Supaul : जिला मुख्यालय के गौरवगढ़, वार्ड नंबर-4 के एक घर में गुरुवार को छापामारी कर मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने 123 कार्टून यानि 3600 बोतल शराब बरामद की है। हालांकि इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि उत्पाद अवर निरीक्षक विष्णुदेव यादव को सूचना मिली कि गौरवगढ़ निवासी कुन्दन कुमार अपने घर में काफी मात्रा में शराब रखे हुए है। उसके बाद तहकीकात किया गया तो मामला सही पाया गया। तत्पश्चात प्रकाश कुमार के नेतृत्व में ही टीम का गठन किया गया।
टीम में त्रिवेणीगंज के उत्पाद निरीक्षक कुमारी पल्लवी, वीरपुर के उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार, सदर के उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक महतो और राघोपुर के उत्पाद अवर निरीक्षक पंकज कुमार शामिल थे।
शराबी गिरफ्तार
सहरसा। जलई ओपी के एएसआई अनिल कुमार द्वारा ओपी क्षेत्र के आरापट्टी गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे सुनील राम को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आरापट्टी में एक व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। सूचना के आलोक एएसआई को सूचना वाले स्थल पर भेजा गया जहां नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराबी को न्यायालय भेज दिया गया है।