सहरसा। पैसे की लेनदेन को लेकर गांव के लोगों ने ही किराना दुकान में घुसकर मारपीट किया जिसमें दुकानदार की पत्नी जख्मी हो गई। जख्मी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में कराया जा रहा है। यह मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र कनरिया ओपी अंतर्गत बेलवारा पुर्नवास गांव के निवासी दुकानदार अरुण साह ने बताया कि उधार का पैसा मांगने पर मारपीट की गई। उन्होंने गांव के पवन साह, आजाद साह और नारायण साह पर जबरन दुकान में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
Translate
Thursday, December 17, 2020
SAHARSA:उधार का पैसा मांगने पर मारपीट में महिला जख्मी
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com