सहरसा। बख्तियारपुर थाना के नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर दो में शादी का प्रलोभन देकर चार वर्षों तक यौन शोषण किए जाने के दर्ज मामले में अबतक वार्ड पार्षद पुत्र की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
वार्ड पार्षद लालो देवी के पुत्र द्वारा शादी का प्रलोभन देकर करीब चार वर्षों तक यौन शोषण करने के बाद शादी से मुकर जाने पर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था
इस मामले में समझौते के लिए कई बार समाज के लोगों के बीच बैठक की गई और इस मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया गया। काफी मशक्कत के बावजूद वार्ड पार्षद की ओर से रजामंदी मिली और दोनों के बीच सगाई का डेट फाइनल कर दिया गया, परंतु सगाई से पूर्व ही आरोपित युवक चुपचाप घर से फरार हो गया। इस मामले में बख्तियारपुर थाने में पार्षद और उसके पुत्र सहित सात लोगों पर पीड़िता ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था, किंतु छह माह बीतने के बावजूद पुलिस आरोपित वार्ड पार्षद पुत्र नवीन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
इधर अन्य छह आरोपितों ने न्यायालय ने जमानत करा लिया। इस मामले में पीड़िता पर केस उठाने का दबाव दिया जा रहा है। पीड़िता ने सूबे के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषी को सजा दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता ने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो हमारा पूरा परिवार मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर धरना पर बैठ जाएगी, तब तक नहीं उठेगी, जब तक आरोपित युवक को गिरफ्तार नहीं हो जाती है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष बख्तियारपुर सुधाकर कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्त के घर पर इस्तेहार चिपकाया जाएगा और जल्द ही अविलंब घर की कुर्की की जाएगी।