सहरसा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सोमवार को बख्तियारपुर पुलिस अंचल में लंबित कांड की समीक्षा बख्तियारपुर थाना में किया। इस दौरान बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा ईटहरी, चिरैया, कनरिया ओपी के मामलों की जानकारी ली गई। एसपी ने अवैध शराब बिक्री करने वाले तस्करों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
एसपी ने कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आर्थिक अपराध से संबंधित मामलों में अनुसंधानकर्ता को वारंट, कुर्की प्राप्त कर कार्रवाई करने को कहा। जबकि अवैध शराब के मामले से जुड़े तस्करों की गिरफ्तारी, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, थाना क्षेत्रों में नियमित गश्ती के साथ वाहन चेकिग अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ मृदुला कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, बलवाहाट ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह, सलखुआ थानाध्यक्ष एम. रहमान अंसारी, चिरैया ओपीध्यक्ष फहीमुल्ला खान, कनरिया ओपी अध्यक्ष सुशील मरांडी, बनमाईटहरी से कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।