पत्नी से हुआ विवाद, पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।
सहरसा। पत्नी से विवाद होने पर पति ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान नवादा जिले के नरहट थानान्तर्गत मोहनपुर के वार्ड नंबर 12 के समली राजवंशी के पुत्र मदन राजवंशी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह सौरबाजार थाना अंतर्गत बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के खजुरी पंचायत के बनचोलहा मुसहरी में एक आम के पेड़ से लटकता हुआ शव लोगों ने देखा। बाद में वहां शव को देखने के लिए भीड़ जुट गई और इसकी सूचना बैजनाथपुर पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की तहकीकात की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बाबत पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में युवक ने खुदकुशी की है। विदित रहे कि युवक अपने परिवार के साथ एक चिमनी भट्टे पर मजदूरी करता था।