सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत के लक्ष्मिनिया निवासी 45 वर्षीय पुलेंद्र यादव की उसी गांव के सुभाष यादव ने साथ ले जाकर अन्य अपराधियों की मदद से गला दबा कर हत्या कर दी और शव को विजयपुर डिगा चौक के समीप सड़क किनारे एक मचान के नीचे छोड़ कर फरार हो गया। मृतक की पत्नी कुपन देवी के द्वारा गांव के ही कोंको यादव के दामाद पत्तरघट ओपी क्षेत्र निवासी सुभाष यादव पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है। थाना को दिए आवेदन के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 11 बजे सुभाष यादव हमारे घर पर आया और अन्य दिनों की तरह उस दिन भी अपनी बाइक पर बैठा कर मेरे पति को ले गया। जब शाम तक घर नहीं पहुंचा तो मृतक के मोबाइल पर फोन कर पूछा तो सुभाष के साथ में होने की बात कही गयी। कुछ देर बाद फिर रिंग करने पर फोन बंद बताने लगा। रात भर आस-पास खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। ग्रामीण एवं परिजनों के अनुसार मृतक पुलेन्द्र यादव समाजसेवा का काम करता था। सुभाष यादव से पहले किसी बात को लेकर गाली-गलौज हुई थी। हलांकि फिर दोनों साथ रहने लगा। सोमवार की सुबह करीब 6 बजे कुछ लोगों ने डिगा चौक पर शव मिलने की जानकारी दी। शव के पास पहुंच कर देखा गले से सोने का चकती व मोबाइल गायब था और मृत अवस्था में पड़े हुए थे। मृतक को दो पुत्र व दो पुत्री है जिसमें एक पुत्री शादीशुदा है और तीन नाबालिग है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक के पत्नी के द्वारा दिए गए आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कोशी लाइव सहरसा: