सहरसा। सदर थाना पुलिस व उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शहर के सिमराहा से एक घर के समीप लगी कार से 169 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस मामले में कार मालिक समेत तीन पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि सूचना के आलोक में सिमराहा वार्ड नंबर 35 में भूषण कुमार के घर की घेराबंदी की गई। पुलिस दलों की आहट सुनकर घर से तीन युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले जिसके बाद दरवाजे पर लगी कार की तलाशी ली गई तो गाड़ी के सीट पर रखा 13 कार्टन शराब बरामद किया गया। तथा प्लास्टिक के बोरे में रखा 78 बोतल शराब जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 169 लीटर शराब की बरामदगी हुई है।
मामले में भूषण कुमार, डुमरैल के दीपक कुमार एवं कार के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।