[ कोशी लाइव@नई सोच नई खबर
घैलाढ़ से पप्पू मेहता की रिपोर्ट:
मधेपुरा:कार्यक्रम का संचालन सलाहकार संघ के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार पप्पू ने किया...
घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यलय सभागार में पी एम सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के खाते में निधि हस्तांतरण कार्यक्रम का दीप प्रव्जल्लित कर प्रमुख सुमन देवी,जदयू अध्य्क्ष राजकिशोर यादव,आत्मा अध्य्क्ष ललन यादव,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कु तांती, सहायक निदेशक मुरारी कुमार,प्रभारी बीएओ यसवंत कुमार समन्वयक दिवाकर चौधरी,लोजद अध्य्क्ष राजनंदन यादव,किसान सलाहकार संघ के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार पप्पू तकनीकी सहायक प्रेमजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया।अपने संबोधन प्रमुख ने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना आज हर किसान को खेती करने में बेहतर कारगर साबित हो रहा है जदयू अध्य्क्ष समेत सभी बक्ताओ ने एक स्वर में कहा कि इस योजना का सराहना करते हुए इस राशि का किसान सदयुपयोग कर रहे है।इसके लिएप्रखंड वासी ह्रदय से प्रधानमंत्री जी को बधाई देते है।इस मौके पर समाजसेवी किसान अशोक यादव,किसान सलाहकर बिपिन कुमार,जयप्रकाश यादव,बिजय कुमार सुमन कुमार आदि मौजूद थे।