मधेपुरा/हथियार दिखाकर शिक्षक से बाइक व रुपये लूटे
मुरलीगंज। थाना क्षेत्र के दग्घिी और रामपुर टोला के बीच बुधवार की रात लगभग सात बजे दो बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी स्कूल के शक्षिक से बाइक और रुपये लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गुई है। पीड़ित शिक्षक हरिपुर कला पंचायत के रामपुर टोला निवासी अभिजीत आनंद बताया गया है। स्कूल में ट्यूशन पढ़ाकर वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान दग्घिी और रामपुर टोला के बीच हथियारबंद चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। शक्षिक ने बताया कि अपराधियों ने उनकी ग्लैमर बाइक और सात हजार रुपये नकदी के साथ-साथ 30 हजार रुपये का मोबाइल फोन भी लूट लिया। थानाध्यक्ष ने बताया घटना की छानबीन की जा रही है।