मधेपुरा/मुरलीगंज।
थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी चौक पर सोमवार की रात करीब नौ बजे कमांडो टीम दस्ता ने वाहन चेकिंग के दौरान कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की देर रात करीब नौ बजे कमांडो टीम कोल्हायपट्टी चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों की तलाशी ली गई। एक युवक के कमर से बगैर कारतूस के कट्टा बरामद हुआ। बाइक जब्त कर दोनों युवक को थाना लाया गया। गिरफ्तार दोनों
युवकों की पहचान पकिलपार गांव के सचेन्द्र यादव के पुत्र सुशांत कुमार और कृष्णधन यादव के पुत्र अंकित कुमार राज के रूप में हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई धनेश्वर मंडल ने बताया कि दोनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।