मधेपुरा- सहरसा रोड पांच घंटे रहा जाम
सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत से भड़का आक्रोश
गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया
मधेपुरा।
शहर के भीरखी पुल के पास स्कार्पियो की ठोकर से एक मजदूर की मौत होने के मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को मधेपुरा- सहरसा रोड को पांच घंटे जाम किया। गुस्साए लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। गणेश स्थान के पास लोगों ने टायर जलाकर विपरोध प्रदर्शन किया। जाम लगने के के करीब चार घंटे बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इस बीच सीओ भी वहां पहंुचे। मालूम हो कि सोमवार की देर शाम भीरखी पुल के पास स्कर्पियो की ठोकर से गणेश स्थान साहूगढ़ दो निवासी वीरेंद्र सादा की मोत हो गयी थी। दुर्घटना में एक मजदूर जख्मी हो गया था। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे ही गणेश स्थान के पास मधेपुरा- सहरसा रोड को जाम कर दिया। यातायात बाधित रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। सीओ ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। फौरी सहायता के रूप में मृत के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक दिया गया। इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया।