न्यूज डेस्क: बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार का पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से नहीं बल्कि EVM मशीन के द्वारा होगा। इससे पहले बिहार में बैलेट पेपर से पंचायत चुनाव होता आ रहा था।
खबर के अनुसार आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव को लेकर करीब 300 करोड़ का बजट प्रस्ताव सरकार को भेजा था। जिसकी स्वीकृति बहुत जल्द मिल जाएगी। इसके बाद 125 करोड़ की लागत से EVM मशीन खरीदा जायेगा। इससे राज्य में पंचायत चुनाव कराई जाएगी।
मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर इवीएम की खरीद पर उच्चस्तरीय स्वीकृति मिल गई हैं।
हालांकि अभी तक राज्य चुनाव आयोग और पंचायत राज्य विभाग की ओर से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई हैं। लेकिन पंचायत चुनाव को EVM मशीन से कराने को लेकर तैयारी शुरू कर गई हैं। बहुत जल्द इसकी घोषणा हो सकती हैं।