मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिषर में NSUI का बैठक आयोजित किया गया । जिसमें छात्रहित से जुड़े मुद्दों, कमिटी विस्तार और काला कृषि कानून के खिलाफ विरोध की रणनीति पर चर्चा हुई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि NSUI सभी कॉलेजों में कमिटी विस्तार कर विवि में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ और छात्रहितों के मुद्दों पर जल्द NSUI आंदोलन चरणबद्ध करेगी । निशांत यादव ने कहा कि खाशकर देश की मौजूदा स्थिति छात्रों और युवाओं को बड़ा और निर्णायक लड़ाई के लिये उकसा रहा है । छात्रों, युवाओं, किसान, मजदूर और छोटे व्यवसायी पर सरकार के हमले का मुकम्मल जवाब छात्र और युवा ही देंगे । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश मे कंपनी राज स्थापित करना चाह रही है और देश के बहुसंख्यक पिछड़े, दलित, आदिवासी, किसान , मजदूर और मध्यमवर्गीय लोगो को अम्बानी और अडानी का बँधुआ मजदूर बनाने का प्रयास कर रही है जिसका जवाब अब देश की जनता ही देगी । हमें सरकार के जनविरोधी कार्यों को आवाम तक पंहुचाना जरूरी है क्योंकि लोकतंत्र में अंतः जनता ही मालिक होती है । छात्रनेता हिमांशु राज और नीरज यादव ने कहा कि विवि प्रशाशन कि मनमानी और संवेदनहीनता चरम पर है । छात्रों का भविष्य दाव पर लगा है लेकिन विवि प्रशाशन कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है । NSUI छात्रनेता अंशु पासवान और अरमान अली ने कहा कि लंबित परीक्षाएं, पैट 2020, स्नातकोत्तर के सभी विभागों में सीट वृद्धि के लिये विवि प्रशाषन अगर जल्द पहल नही होगा तो चरणबद्ध आंदोलन होगा । बैठक में मुख्य रूप रौशन कुमार, कुमार, दिलखुश राज, निरंजन कुमार, अभिमन्यु राज, देवराज, पप्पू कुमार, रोशन यादव, प्रेमराज चौहान, सिंटू कुमार, शिव कुमार, विकाश कुमार समेत दर्जनों NSUI छात्रनेता मौजूद थे ।
Translate
Monday, December 21, 2020
Home
मधेपुरा
मधेपुरा:BNMU परिसर में NSUI द्वारा बैठक कर छात्रहित से जुड़े मुद्दों, कमिटी विस्तार और काला कृषि कानून के खिलाफ विरोध की रणनीति पर की गई चर्चा
मधेपुरा:BNMU परिसर में NSUI द्वारा बैठक कर छात्रहित से जुड़े मुद्दों, कमिटी विस्तार और काला कृषि कानून के खिलाफ विरोध की रणनीति पर की गई चर्चा
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com