बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी सात
निश्चय योजना, गली नाली पक्कीकरण
योजना इन दिनों स्थानीय पदाधिकारियों
की उदासीनता के कारण यहां के पंचायत
प्रतिनिधियों की कमाई का जरिया बनकर
रह गया है. पंचायतों के विभिन्न वार्डों में
घटिया निर्माण सामग्रियों से नाले का
निर्माण, मिट्टी भराई एवं सड़कों की
ढलाई, फेबर ईट सोलिंग के निर्माण कार्य
की ढेर सारी शिकायतों के बाद भी
प्रशासन निर्माण कार्य में गुणवत्ता कायम
रखने की कवायद में असफल साबित हो
रहा है. ऐसा ही एक मामला पामा पंचायत
के अंतर्गत वार्ड 12 का है, जहां
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत
गली नाली पक्कीकरण योजना के तहत
उक्त वार्ड में रामबरण राय के घर से
बिशुनदेव राय के घर तक वार्ड प्रबंधन
एवं क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष
लाखो देवीतथा वार्ड सचिव ललित राय
के द्वारा संयुक्त रूप से 2 लाख 33
हजार 100 रूपये की प्राक्कलित राशि
से लगभग 6 माह पूर्व मिट्टी भराई एवं
फेबर ब्रिक सॉलिग कार्य पूर्ण दिखाकर
सभी सरकारी राशि का उठाव कर लिया
गया, जो बमुश्किल दो माह भी नहीं
टिक सकी. सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो
धाराशाई हो गयी. जबकि उसी वार्ड 12
में ही मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के
तहत मुख्यमंत्री गली नाली पक्कीकरण
योजना के तहत वार्ड सदस्य सह वार्ड
प्रबंधन क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष
लाखो देवी वार्ड, सचिव ललित राय के
द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में ही
लगभग छह माह पूर्व मेन रोड से
मृत्युंजय सिंह के घर तक मिट्टी भराई।
एवं फेबर ईट सोलिंग कार्य 3 लाख 67
हजार की प्राक्कलित राशि से लगभग
छह माह पूर्व किया गया, उक्त सड़क भी
छह माह भी नहीं टिक सकी. सड़क
क्षतिग्रस्त होकर पूर्ण रूप से धाराशायी
हो गयी. जबकि सभी राशि का निकासी
हो चुकी है. सरकारी योजनाओं में मची
लूट तथा वार्ड 12 में सड़कें क्षतिग्रस्त
होने से स्थानीय ग्रामीणों ने सामूहिक रूप
से वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति
के अध्यक्ष एवं सचिव के खिलाफ
शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन कर
नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन से
अविलंब मामले की जांच कर दोषियों
पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीण
ममता देवी, गुंजन देवी, नीलम देवी,
कर्मचारी राय, मो मुख्तार, शैलेन्द्र सिंह,
चंदेश्वरी सिंह, ब्रह्मदेव राय, सोनू सिंह,
अंजन सिंह, आशीष सिंह, गजेन्द्र सिंह,
अनिल सिंह, बोकू शर्मा, इंदश्वरी सिंह,
पवन सिंह, साकेत कुमार, अंकित
कुमार, सुधीर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों
ने बताया कि वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन
समिति के द्वारा सारे सरकारी नियमों को
ताक पर रखकर सड़क के निर्माण कार्य
में बड़े पैमाने पर अनियमितता की गयी
है. लोगों ने बताया कि वार्ड में लूट का
आलम यह है कि दर्जनों योजना अपूर्ण
रहने के बाद भी सरकारी राशि का
उठाव कर लिया गया है और जो पूर्ण हो
चुकी है, उसमें गुणवत्ता की अनदेखी
के कारण छह माह में टूटकर बर्बाद हो
चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि घटिया
सड़क निर्माण कार्य की शिकायत यहां
के वरीय अधिकारियों से की जाती है,
लेकिन संबंधित अधिकारी द्वारा
कार्रवाई के बजाय हम लोगों को मैनेज
के हिसाब से चलने की नसीहत दी
जाती है. लोगों ने पामा पंचायत में सात
निश्चय योजना में बड़े पैमाने पर की जा
रही लूट खसोट मामले की
जिलास्तरीय टीम से योजनाओं की
जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई
किये जाने की मांग की है.
इस बाबत बीडीओ दीपक राम ने बताया
कि हम अभी छुट्टी में हैं. छुट्टी से आतें
हैं. अगर योजना में वार्ड प्रबंधन
क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व सचिव
के द्वारा गड़बड़ी की गयी है तो हम अपने
स्तर से तकनीकी टीम का गठन कर
उक्त सभी योजना की स्थलीय जांच
करवायेंगे. जांच में मामला सही पाया गया
तो संबंधित से राशि वसूली कर कड़ी
कार्रवाई कीजायेगी.