जनाधिकार पार्टी के छात्र जिला प्रवक्ता अजीत कुमार ने अपने ही तीन साथियों पर पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने तथा मारपीट का आरोप लगाया है। जारी विज्ञप्ति में पीड़ित छात्र नेता ने कहा है कि जिला मुख्यालय के आजाद नगर निवासी उनके तीन साथी उनसे रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। रुपए नहीं देने पर उनके साथ मारपीट कर वीडियो वायरल कर दिया गया है। घटना से संबंधित लिखित आवेदन सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह को 22 नवंबर को दिया गया लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि उनकी फर्जी आईडी बनाकर उन्हें गलत साइबर क्राइम में फंसाने की भी धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत करने जब वे एसपी योगंेद्र कुमार के पास जा रहे थे तो पुन: उन लोगों ने 22 दिसंबर को उनके साथ मारपीट तथा गाली-गलौज की। उन्होंने एसपी से मांग की है कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। कहा कि इस संबंध मंे थानाध्यक्ष को सारा साक्ष्य दिया गया है फिर भी वे इंज्युरी रिपोर्ट की मांग कर रहे हैं।