कैंटर और कार की भिड़ंत में रविवार को बीएसएफ के जवान, उनकी पत्नी व बेटी की हरियाणा के कैथल में मौत हो गई। वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल है। उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसा रविवार की शाम कैथल-असंध मार्ग पर गांव नरवल के पास हुई। बीएसएफ जवान की पहचान मधेपुरा सदर प्रखंड के सुखासन निवासी आशीष कुमार आनंद (35 वर्ष) के तौर पर हुई। वे बीएसएफ में पंजाब के फिरोजपुर में तैनात थे। वे छठ पूजा पर छुट्टी लेकर घर आए थे। छुट्टी खत्म होने के बाद पत्नी सोनी (34) व बेटी हंसिका (5) के साथ कार से फिरोजपुर लौट रहे थे। कार पंजाब के कपूरथला का रहने वाला उत्तम नारंग चला रहा था। जब कार राजौंद के नजदीक पहुंची तो तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रहे कैंटर ने कार को बाईं साइड में टक्कर मार दी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में जवान आशीष, उनकी पत्नी व बेटी की मौत हो गई। ड्राइवर उत्तम नारंग को डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया। राजौंद थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आशीष कुमार ने गांव के स्कूल घाट पर मनाई थी छठ
सुखासन के बेटे उनकी पत्नी और बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक व्याप्त हो गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सदर प्रखंड के सुखासन वार्ड-4 निवासी मन्नू मिश्र ने बताया कि आशीष मिलनसार थे जब वह छुट्टी में गांव आए थे तो लोगों से मिलते थे जिसकी सभी सराहना करते थे। वे अवधेश सिंह के इकलौते बेटे थे।