न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं। क्यों की इसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द नोटिस जारी किया जा सकता हैं।
खबर के मुताबिक पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखा हैं। बता दें की 16 जनवरी के पहले नियोजन की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ. रणजीत सिंह ने कहा है की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द प्राथमिक शिक्षक नियोजन का कार्य पूरा कर सकें।
आपको बता दें की इस शिक्षक भर्ती में डीएलएड और बीएड को समान अवसर दिया जायेगा। इसको लेकर पूरी नोटिस बहुत जल्द जारी की जाएगी। जो युवा शिक्षक बनना चाहते हैं वो इस भर्ती प्रक्रिया पर नजर बनाये रखें। क्यों की ये प्रक्रिया कभी भी शुरू हो सकती हैं।