न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश सरकार राज्य में नई सेवाशर्त लागू करने जा रही हैं। इसके बाद राज्य के नियोजित शिक्षक तबादले के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
खबर के मुताबिक शिक्षा विभाग ने इसको लेकर एक सॉफ्टवेयर तैयार कराया है जिसके माध्यम से तबादले की करवाई पूरी की जाएगी और शिक्षक मनचाहा तबादला ले सकेंगे। इसके लिए नियोजित शिक्षकों को ऑनलाइन के द्वारा अप्लाई करनी होगी। क्यों की ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार बहुत जल्द इसके लिए नियोजित शिक्षकों से आवेदन मांगे जाएंगे।
बता दें की महिला व दिव्यांग शिक्षकों को सेवाकाल में एक बार के लिए अंतरजिला और अंतर नियोजन तबादला मिलेगा। जबकि पुरुष नियोजित शिक्षकों को म्चूयल तबादला का लाभ प्राप्त होगा। इसकी प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी।