छातापुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत स्थित वार्ड 16 में बजरंग चौक से सटे दक्षिण शुक्रवार की संध्या भीषणआग लगने से सात परिवार की घर पूरी तरह जल कर खाक हो गया।इस भीषण अगलगी में लाखों रुपयेकी समान व एक मवेशी जलने की बात बताई जा रही है।ग्रामीणों की तत्यपरता से आग पर काबू पाया जा सका है ।हाँलाकि मोके पर प्रसाशन को सूचना दिए जाने पर तुरन्त छातापुर व भीमपुर थाना से भेजे गए अग्निशामक दस्ता दल ने आग पर काबू पाया।आग की भीषण लमटे देख हजारों लोगो की भीड़ जमा हो गयी ।बताया गया कि इस अगलगी की घटना में बिरंची सिंह,अर्जुन सिंह गोपाल सिंह समेत सात परिवार की घर पूरी तरह जल गया है।मोके पर छातापुर के मुखिया प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव कु भगत,छातापुर बिधान सभा के राजद उम्मीदवार रहे डॉ विपिन सिंह,युवा नेता मकसूद जी,अम्बेडकर जी आदि ने पहुँच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।तथा प्रशासन से समुचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिए। अभी आग लगने का स्पस्ट कारण का पता नही चल सका है।इधर घटना स्थल पर पीड़ित परिबार के महिलाओं व बच्चों का रो - रो कर बुरा हाल हो गया है।भीषण ठंढी में पीड़ित परिवार को तत्काल भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है।
पप्पू मेहता की रिपोर्ट