न्यूज डेस्क: बिहार में किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के वैसे किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का गलत तरीकों से लाभ ले रहे थे। वैसे किसानों पर बड़ी कारवाई हो सकती हैं।
खबर के अनुसार कृषि विभाग इन किसानों से पैसों की वसूली करने जा रही हैं। इसको लेकर नोटिस भी जारी कर दिया गया हैं। बहुत जल्द इनपर कारवाई शुरू हो जाएगी। बता दें की इन किसानों से 32.74 करोड़ रुपये की वसूली की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के द्वारा ऐसे किसानों की सूची तैयार कर राज्य कृषि विभाग को भेजी गई है जो आयकर भरते हैं और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं।
बिहार में अभी तक 282 किसानों को नोटिस भेजा जा चूका है जो गलत तरीकों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे। अब इनसे पैसों की वसूली होगी। इसके लिए कृषि विभाग ने सभी जिले के कृषि अधिकारियों को सूचना भेज दी हैं।