न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले कुछ कर्मचारियों पर नीतीश सरकार की बड़ी कारवाई हुई हैं। जिससे राज्य के कुछ जिलों में हड़कंप मच गया हैं। साथ ही साथ सरकार ने इन कर्मचारियों का वेतन और मानदेय भी रोक दिया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में मुफ्त दवा वितरण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा एक्शन लिया हैं। साथ ही साथ आदेश जारी किया हैं की इन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई की जाये।
आपको बता दें की स्वास्थ्य विभाग ने 21 जिलों के चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारियों पर ये बड़ी कारवाई की हैं और इनका वेतन भी रोक दिया गया हैं।
दरअसल बिहार के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा का वितरण किया जाता हैं। लेकिन ये अधिकारी इस दवा के वितरण में लापरवाही बरत रहे हैं। जिससे आम जनता को दवा नहीं मिल रहा हैं। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इनपर कड़ी कारवाई की हैं।