न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इन परेशानियों को दूर करने के लिए सीएम नीतीश ने कई तरह के आदेश दिए हैं। जिसे बिहार में बहुत जल्द लागू किया जायेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुए कहा की पल्स पोलियो की तर्ज पर बिहार में कोरोना वैक्सिनेशन का कार्य किया जायेगा। जैसे ही कोरोना वैक्सीन आएगा। राज्य के हर नागरिक तक पहुंचाया जायेगा।
सीएम नीतीश ने अधिकारीयों से इसकी तैयारी करने के भी आदेश दिए हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स, प्राथमिकता वाले एज ग्रुप, जनप्रतिनिधि, सभी सरकारी कार्यों से जुड़े हुए लोग, संविदाकर्मी, दुकानदार, व्यवसायी लोगों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाया जायेगा।
आपको बता दें की सीएम नीतीश के आदेश के बाद राज्य के सभी जिलों में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी हैं। जैसे ही कोरोना वैक्सीन आएगा। जल्द से जल्द इसे लोगों को लगाया जायेगा ताकि कोरोना की इस बड़ी परेशानी से छुटकारा मिल सके।