बेगूसराय। मुफस्सिल पुलिस ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के छोटू ऐघु से बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, रिवाल्वर, चार कारतूस, दो बाइक समेत दर्जनों बाइक के कल-पुर्जे बरामद किए गए है। गिरफ्तार सरगना की पहचान छोटू ऐघु निवासी रामविलास सिंह उर्फ कारू सिंह के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। वहीं उसके साथियों की पहचान चेरियाबरियारपुर के खाजहांपुर निवासी चन्द्रमणि सिंह के पुत्र गोपाल कुमार व मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी रामनगर निवासी विजय सिंह के पुत्र हरिमोहन कुमार के रूप में हुई है। उक्त जानकारी शनिवार को प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी नीशीत प्रिया ने दी।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सूरज थाना क्षेत्र का सक्रिय कुख्यात अपराधी है। पूर्व में 11 मई 2015 में मटिहानी थाना क्षेत्र में हुई विभोर झा व संजय सिंह की दोहरी हत्या में आरोपित रहा है। वहीं 2018 के मई महीने में जानलेवा हमला समेत आर्म्स एक्ट के दो अलग-अलग मामलों का भी आरोपित रहा है। नगर थाना पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल से बाहर आते ही वह अपना गिरोह मजबूत कर बाइक चोरी व लूट की घटनाओं में संलिप्त हो गया। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिदु प्रसाद ने बताया कि सरगना की निशानदेही पर दर्जन भर बाइक के अलग-अलग कल पुर्जे बरामद किये गए है। गिरोह में शामिल पांच दर्जन से अधिक गुर्गे सरगना के कहने पर अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। सरगना आस-पास के जिलों में बाइक को कबाड़ी के हाथों बेच दिया करता था। पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य अपराधियों के नामों का खुलासा हुआ है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिदु प्रसाद के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुअनि अमित कुमार कांत, सअनि दिवाकर सिंह व बीएमपी, गृहरक्षक शामिल रहे।