पूर्णिया। शहर के मधुबनी टीओपी क्षेत्र के सुखनगर में बीती रात डकैतों ने रिटायर्ड सैनिक मनोज सिंह के घर 23.50 लाख का डाका डाला। हथियारबंद नकाबपोश डकैतों ने घर में सोए गृहस्वामी के परिजन को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। रात करीब 1:30 बजे घर में घुसे अपराधियों ने आधे घंटे में घर से 3.50 लाख नकदी और करीब 20 लाख का जेवरात और चार मोबाइल फोन लूटपाट कर ले गया। चोरी करने घर में घुसे अपराधियों ने घर के अंदर परिवार के सदस्यों को देखकर हथियार का भय दिखाकर बंधक बनाकर डाका डालकर फरार हो गया। डकैतों के जाने के बाद बंधक बने घर में रहे गृहस्वामी के भतीजा सौरभ ङ्क्षसह ने बगल में लॉज के छात्रों को घटना की जानकारी देकर फोन कर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी आनंद पांडेय और मधुबनी टीओपी थाना की पुलिस गृहस्वामी से पूछताछ कर जांच में जुटी। इधर तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर अनुसंधान शुरू किया।
घटना की सूचना पर पहुंचे गृहस्वामी श्री ङ्क्षसह ने बताया की वे अपने परिवार के साथ बुधवार की दोपहर अपने मूल गांव जलालगढ़ स्थित एकंबा गए थे। घर के मुख्य दरवाजा को बाहर से बंद कर भतीजा सौरभ ङ्क्षसह पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश कर सोया हुआ था। रात में चोरी की नीयत से घर के मुख्य दरवाजा का कुंडी तोड़कर पांच अपराधी प्रवेश किया। घर के अंदर एक कमरे में भतीजा को सोया देख उसे बंधक बनाकर घर के ऊपर और नीचे पांच कमरे का कुंडी और ताला तोड़कर लूटपाट किया। एक कमरे में रखे अलमारी का लॉक तोड़कर रखे 3.50 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी का जेवरात चोरी कर ले गया। घटनास्थल से पुलिस को कुंडी तोडऩे वाला एक लोहे का रड़ बरामद हुआ। डकैतों की पिटाई से घायल सौरभ ने बताया की वो घर में सोया हुआ था और दरवाजा खुला हुआ था। अचानक रात में बरामदा पर कुछ लोगों का आवाज सुना तो उसने लॉज के लड़का को फोन लगाया। फोन पर बात करने की आवाज सुनकर डकैत उसके कमरे में पहुंचकर उसे हथियार सटाकर बंधक बना लिया, सभी डकैतों के पास हथियार था। बंधक बनाकर घर में लूटपाट कर डकैत फरार हो गया।
पीडि़त गृहस्वामी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का उछ्वेदन कर लिया जाएगा। -आनंद पांडेय, सदर डीएसपी
Note:सबसे सस्ता में विज्ञापन डलवाने के लिए संपर्क करें, प्रिंस कुमार राज,मोबाइल:9973941084(मधेपुरा)